पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें पास की गली में छोटे बच्चे क्रिकेट खेलते नजर आए। इनमें से एक बच्चे ने गेंद की जगह पत्थर से बॉलिंग की थी, जो जाकर गणेशजी के मंडप के पास गिरा।
इसी दौरान एक महिला मंडप पर आई हुई थी। उसी समय एक पत्थर मंडप पर आया और कुछ देर बाद दूसरा पत्थर भी वहीं गिरा। जिससे महिला ने शोर मचाया और वहां भीड़ इकट्ठी हो गई।
नजदीक छोटे बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। फिलहाल अठवालाइंस पुलिस ने दो बच्चों से पूछताछ की है और पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। इस समय पुलिस ने वहां बंदोबस्त भी तैनात कर दिया है।



News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
