


डोंगरगढ़, 28 अगस्त 2025- नवरात्र पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी देवी के दर्शन हेतु देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुँचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बुधवार को आपातकालीन स्थिति एवं भीड़ नियंत्रण को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल में एसडीओपी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के नेतृत्व में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह, आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत अल्डक, जीआरपी निरीक्षक श्रीमती दया कुर्रे, स्टेशन मास्टर गुरुचरण सेठ्ठी, डीटीआई हरिहर राणा, बीडीएस टीम, डॉ. योगेश कन्नौजे (सीएचसी डोंगरगढ़), फायर ब्रिगेड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।अभ्यास के दौरान स्टेशन पर आगजनी एवं भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया। मौके पर मौजूद टीम ने आपातकालीन नंबरों पर त्वरित सूचना देने, भीड़ को नियंत्रित करने, आग पर काबू पाने, घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास किया। इस दौरान अधिकारियों ने भीड़भाड़ में जेबकतरों, चेन स्नैचरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। ज्ञात हो कि नवरात्र पर्व में डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी मंदिर में विशाल मेला आयोजित होता है, जहाँ लाखों श्रद्धालु विभिन्न साधनों से पहुँचते हैं। रेलवे मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटना एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
