जरीना व्यापारी तिर्थ कुकड़िया ने 15 दिन पहले डेढ़ लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदी थी। सर्विस के लिए बाइक को योगी चौक के एक गैराज में रखा गया था, जहां से चोर ने मात्र 5 सेकंड में लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ली।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। चोरी के 25 मिनट बाद चोर ने पास की सोसायटी से एक और बुलेट चोरी कर ली। तिर्थ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अगले दिन एक अज्ञात नंबर से फोन कर बाइक लौटाने के नाम पर उससे 3,000 रुपये भी ठग लिए गए।
तीर्थ का कहना है कि सपना पूरा कर खरीदी गई बुलेट 15 दिन में ही चोरी हो गई और अब तक पुलिस बाइक बरामद नहीं कर पाई है।


News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
