
*डोंगरगढ़ 22 अगस्त 2025 -* थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 माह से फरार आरोपी राहुल देवांगन (निवासी मोहारा, राजनांदगांव) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट सहित आबकारी एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि 17 सितम्बर 2024 को आरोपी चन्द्रभान गौतम उर्फ़ चिन्टु से ALPRAZOLAM TABLETS I.P. 0.5 mg – SOZOX-0.50 की 150 नग टेबलेट, बिक्री रकम 1000 रुपये और एक मोबाइल जब्त किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि यह नशीली टेबलेट आरोपी राहुल देवांगन ने ही उपलब्ध कराई थी। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को उसके घर मोहारा में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि अगस्त/सितम्बर 2024 में बिहार यात्रा के दौरान उसने ट्रेन में एक अज्ञात युवक से 30 स्ट्रिप नशीली टेबलेट खरीदी थी। इनमें से 15 स्ट्रिप चन्द्रभान गौतम को बेची और शेष 15 स्ट्रिप खुद खपाई। आरोपी के खिलाफ थाना डोंगरगढ़ में अप.क्र. 496/2024 धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही आरोपी पर थाना बसंतपुर में अप.क्र. 590/2022 धारा 34(1) आबकारी एक्ट तथा थाना डोंगरगांव में अप.क्र. 339/2025 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
रिपोर्ट- एन के सिन्हा
