सूरत में वर्ष 2021 से चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट और अन्य कामों के चलते कई प्रमुख मार्गों पर बैरिकेटिंग और सड़क बंद रहने से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। तय समय पर कार्य पूरे न होने से व्यापारी वर्ग को भी नुकसान उठाना पड़ा है। रघुकुल मार्केट और सहारा दरवाजा क्षेत्र में तो हजारों व्यापारी प्रभावित हुए हैं।
ट्रैफिक पुलिस और पालिका विभाग के बीच तालमेल की कमी, बिना उचित डायवर्जन के सड़क खोदाई और जर्जर सड़कों ने स्थिति और बिगाड़ दी है। नतीजतन जनता का समय, पैसा और ईंधन बर्बाद हो रहा है, साथ ही प्रदूषण भी बढ़ रहा है।
प्रभावित प्रमुख मार्ग:
लंबे हनुमान रोड – कापोदरा – कारगिल चौक
सूरत स्टेशन से पोरदार आर्केड व सहारा दरवाजा मार्ग
सहारा दरवाजा से APMC मार्केट
पांडेसरा पाटिया – आंजणा फ्लाईओवर
आरटीओ मजूरा गेट – मान दरवाजा – कमेला दरवाजा
जुनी एल.बी. टॉकीज – भटार चार रास्ता
डिंडोली साई प्वाइंट, उधना दरवाजा – उधना तीन रास्ता, सोसियो सर्कल
जनता की मांग है कि प्रशासन और पुलिस विभाग तुरंत कार्रवाई कर ट्रैफिक समस्या का युद्ध स्तर पर समाधान करे और चल रही सड़क खोदाई की कानूनी जांच भी कराए।




News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
