राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नन्हे – मुन्हें बच्चों ने विद्यालय व्यवस्थापक फादर बेसिल वसुनिया के जन्मदिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल की ।
विद्यालय प्रधानाचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि 21 अगस्त को विद्यालय के व्यवस्थापक का 65 वां जन्मदिवस एक अनूठे ढंग से मनाया गया, कार्यक्रम के शुरुआत में व्यवस्थापक महोदय का स्वागत भारतीय परंपरानुसार किया गया। कक्षा पहली और दूसरी के छात्र – छात्राओं ने विभिन्न वेशभूषा पहन कर अनोखे अंदाज में अपने व्यवस्थापक का स्वागत किया। कक्षा दूसरी की छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी। विभिन्न विद्यार्थियों ने फूल और कार्ड देकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों की उपस्थिति में केक काटा गया, तथा सभी विद्यार्थियों में चॉकलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों ने व्यवस्थापक महोदय के साथ 65 पौधे रोपित कर जन्मदिवस का एक अनोखा उपहार दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों को वृक्षारोपण का महत्व समझाते हुए, पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
विद्यालय व्यवस्थापक फादर बेसिल वसुनिया ने विद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकगण को धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही नौनिहालों का प्रकृति के प्रति प्रेम देखकर सराहना की और आशीर्वाद दिया ।







रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
