दामिनी पिछले कई सालों से रात में कुत्तों को खाना खिलाती थीं। 9 अगस्त की रात भी जब उन्होंने कुत्तों को खिलाकर घर लौट रही थीं, तभी सोसाइटी निवासी कौशिक पटेल, उनकी पत्नी दर्शना और बेटी निकती ने उनसे झगड़ा किया और मारपीट की। आरोप है कि उन्हें तब तक पीटा गया जब तक उनके मुँह से खून नहीं निकल आया।
डीसीपी विजयसिंह गुर्जर ने बताया कि उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को डिटेन किया गया है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।




News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
