वेसु स्थित सी.बी. पटेल क्रिकेट एंड फुटबॉल अकादमी में 18 अगस्त से डीसी पटेल बॉक्स क्रिकेट और पिकलबॉल टूर्नामेंट सीजन-3 शुरू होगा।
बॉक्स क्रिकेट में 234 टीमें (लड़कियां 39, लड़के 195) जबकि पिकलबॉल में 132 टीमें (लड़के 90, लड़कियां 42) हिस्सा लेंगी। कुल मिलाकर डीसी पटेल एजुकेशनल कैंपस की 6 कॉलेजों के 2600 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
आयोजन समिति के चेयरमैन कमलेश डी. पटेल ने बताया कि टूर्नामेंट से प्राप्त आय जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा और शैक्षणिक किट पर खर्च की जाएगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंकजभाई जी. पटेल, अध्यक्ष, कांठा विभाग नवनिर्माण मंडल उपस्थित रहेंगे।




News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
