पहले स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा में सेंध के बाद अब जन्माष्टमी की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई
दिल्ली स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा में सेंध के बाद अब जन्माष्टमी की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है रविवार को यूजीआर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह को इस्कॉन टेंपल पर तैनात पुलिस कर्मी ड्यूटी से गायब मिले उन्होंने नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं
बाहरी उत्तरी ज़िला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस के आदेश के बाद इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने को आदेश जारी कर दिया गया है उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या और भी बढ़ सकती हैं
रविवार को रोहिणी सेक्टर 37 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूजीआर का उद्घाटन करने पहुंचेंगे बताया जा रहा है कि कि वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेने के लिए शनिवार को पुलिस आयुक्त अचानक रोहिणी पहुंच गए जन्माष्टमी होने की वजह से वह सेक्टर 25 रोहिणी स्थित इस्कॉन टेंपल पर भी गए जहां उन्हें कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखा पूछताछ मे पता चला कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था मे 28 पुलिसकर्मी तैनात थे सुरक्षा का जिम्मा शाहबाद डेयरी के अतिरिक्त थाना प्रभारी महेंद्र कुमार का है पुलिस आयुक्त ने ज़िला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी को ड्यूटी प्वाॅइंट से गायब सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया निर्देश का पालन करते हुए उप निरीक्षकों समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
