
खैरागढ़–छुईखदान–गंडई, 16 अगस्त 2025. केसीजी पुलिस ने एक बड़ी साज़िश को नाकाम करते हुए पार्सल बम मामले का खुलासा किया है। गंडई थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध गिफ्ट-पैक्ड पार्सल से 2 किलो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुआ है, जो एक स्पीकर के अंदर छिपाया गया था। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आईईडी निर्माता, फाइनेंसर, सप्लायर और फर्जी लोगो बनाने वाला शामिल है।
पार्सल में थी जानलेवा साजिश
पार्सल मानपुर (थाना गंडई) के निवासी अफसार खान के नाम से आया था, जिस पर फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता चस्पा किया गया था। पार्सल पर शक होने पर प्राप्तकर्ता ने पुलिस को सूचना दी, जिसने बम स्क्वॉड के सहयोग से पार्सल को सुरक्षित किया।
जांच में सामने आया कि पार्सल में मौजूद स्पीकर के भीतर विस्फोटक भरा था। तकनीकी जांच में पता चला कि विस्फोटक बिजली से जुड़ते ही सक्रिय होता, और उसके साथ जोड़े गए डिटोनेटर से बड़ा धमाका हो सकता था। स्पीकर का ढांचा विस्फोट के बाद घातक छर्रों में बदल जाता, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
हत्या की साजिश और विस्फोटक सप्लाई नेटवर्क का खुलासा
इस षड्यंत्र का मास्टरमाइंड विनय वर्मा बताया जा रहा है, जिसने ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर IED बनाना सीखा। जांच में यह भी सामने आया कि यह साजिश अफसार खान की हत्या के उद्देश्य से रची गई थी। साथ ही, यह मामला दुर्ग जिले की पत्थर खदान से अवैध विस्फोटक आपूर्ति से भी जुड़ा हुआ पाया गया।
विभिन्न आरोपियों की भूमिकाएं इस प्रकार हैं:
परमेंश्वर वर्मा ने विस्फोटक के लिए ₹6,000 नकद दिए।
गोपाल वर्मा ने पार्सल की डिलीवरी में मदद की।
खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता तैयार किया।
घासीराम वर्मा ने जेलाटिन सप्लायर से संपर्क स्थापित किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. विनय वर्मा, पिता गुपेन्द्र वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला KCG
2. परमेंश्वर वर्मा, पिता जीवन वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी चीचा, थाना लिटिया, जिला दुर्ग
3. गोपाल वर्मा, पिता महा सिंग वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला KCG
4. घासीराम वर्मा, पिता लक्ष्मणलाल वर्मा, उम्र 46 वर्ष, निवासी केसला, थाना खैरागढ़, जिला KCG
5. दिलीप धिमर पिता सुदामा धिमर उम्र 38 वर्ष, निवासी मात्रा, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग
6. गोपाल खेलवार उर्फ गोपाल खेलवार, पिता संतोष खेलवार, निवासी पथरिया, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग
7. खिलेश पिता प्रहलाद वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी बाज़ार अतरिया, थाना खैरागढ़, जिला KCG
बरामद सामग्री:
2 किलो IED (स्पीकर में छिपा)
60 जेलाटिन स्टिक
2 डिटोनेटर
फर्जी इंडिया पोस्ट के लोगो और पते की सामग्री
पुलिस ने मामले को FIR क्रमांक 277/2025 थाना गंडई में दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक अधिनियम, तथा आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता ने न केवल एक जानलेवा साजिश को नाकाम किया बल्कि विस्फोटक सप्लाई चेन के गहरे नेटवर्क को भी उजागर किया है।
:-𝗥𝗮𝗺 𝗡𝗮𝗿𝗲𝘀𝗵 𝗦𝗶𝗻𝗵
