
**डोंगरगढ़, दिनांक 16 अगस्त 2025-गोविन्दा उत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव **श्री मोहित गर्ग** के निर्देश, अति पुलिस अधीक्षक **श्री राहुल देव शर्मा** और एसडीओपी डोंगरगढ़ **श्री आशीष कुंजाम** के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी **निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह** के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने आज 16 अगस्त को असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त **6 कुख्यात उपद्रवियों** पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के आम नागरिक निश्चिंत होकर उत्सव मना सकें, इसका संदेश स्पष्ट है।पुलिस ने जिन असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा है, वे लगातार झगड़े, विवाद और मारपीट जैसी हरकतों से शांति व्यवस्था को बाधित कर रहे थे। इन पर बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत कार्यवाही की गई है|**प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये गये व्यक्तियों के नाम**1️⃣ रहमान खान पिता ईस्ताखार खान, उम्र 34, निवासी बुधवारी वार्ड नं. 14 कादरवली मजार के पास2️⃣ राजू पासी पिता नरेश पासी, उम्र 42, निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़3️⃣ राजेश पासी पिता सुरेश पासी, उम्र 30, निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़4️⃣ गोलू उर्फ अमन यादव पिता स्व. तेजलाल यादव, उम्र 26, निवासी वार्ड नं. 15 बुधवारी पारा डोंगरगढ़5️⃣ प्रकाश कन्नौजिया पिता राजू कन्नौजिया, उम्र 19, निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़6️⃣ करण कुमार डोंगरे पिता रंजीत डोंगरे, उम्र 19, निवासी वार्ड नं. 12 बुधवारी पारा डोंगरगढ़डोंगरगढ़ पुलिस का कहना है कि **“उत्सव में खलल डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। शांति और सौहार्द्र बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
”रिपोर्ट – एन के सिन्हा
