
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जुनाडीह राइस मिल के सामने 13 अगस्त दिन बुधवार की सुबह लगभग 7:30 बजे बकरी बकरा लोड पिकप वाहन और मिनी ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतना जोरदार था कि पिकप मिनी ट्रक में जाकर फस गया और पिकप चालक भी गाड़ी के अंदर फंसा रहा है पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पिकप चालक को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से लखनपुर अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी 44 BT 8549 पिकप वाहन में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से बकरी बकरा लोडकर रायपुर जा रहा था जैसे ही वाहन जुनाडीह राइस मिल के सामने पहुंचा रायपुर से तिल का तेल लेकर बनारस जा रहे मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 72 CT 4807 से आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद पिअप वाहन मिनी ट्रक में फंस गया। चालक वाहन में फस रहा पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकल गया और उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल पिकप चालक का नाम मोहम्मद इसरार पिता बरकत अली उम्र 47 वर्ष सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश निवासी और दूसरे घायल का नाम असलम बताया जा रहा है।सड़क दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन बकरी बकरा की मौत हो गई। वहीं लखनपुर पुलिस के द्वारा दोनों वाहनों को जप्त करते हुए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पिकप चालक की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
रिपोर्ट : अशफाक खान
