पुलिस ने 10 महीने की बच्ची को परिवार से मिलवाया।
दिनांक 10/08/2025 को गुरुकुल मंदिर से 10 महीने की बच्ची रोती हुई मिली थी।
अभिभावक नहीं मिलने पर SHE टीम ने बच्ची की देखभाल की।
बच्ची का मेडिकल करवाकर कतारगाम शिशुगृह में सुपुर्द किया गया था।
पुलिस टीम ने 11/08/2025 को बच्ची के अभिभावकों को खोज निकाला।
अभिभावक गुरुकुल मंदिर घूमने आए थे और अन्य रिश्तेदारों के पास बच्ची होने की गलतफहमी में उसे गुरुकुल में ही भूल गए थे।
पुलिस ने बच्ची को परिवार को सौंपा, जिसके बाद परिवार ने मिठाई देकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।


News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
