जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा एस0डी0 पब्लिक स्कूल भोपा रोड में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे द्वारा विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को जागरूक करते हुए बताया गया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये तथा नाबालिग बच्चों को वाहन नही चलाना चाहिये । इसके साथ ही महोदय द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि आप सभी अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग न करे, नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे। यातायात पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष होने वाली सडक दुर्घटना तथा उनमे होने मृत्यु के आंकडो को प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की मृत्यु हो जाती है तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो जाते हैं, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन को चलाने से सड़क दुर्घटनाओं तथा उनमे होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान प्रभारी उ0नि0 यातायात श्री इन्द्रजीत सिंह सहित यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा एस0 डी0 पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुझेफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *