एंकर * लोरमी वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत लोरमी पूर्व भारतपुर परिसर के कक्ष क्रमांक 557आर,एफ मे रामाधार राजपूत एंव अनील राजपूत निवासी भारत पुर के द्बरा अवैध तरीके से रेत निकालने की सूचना पर लोरमी वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर खूजुर एवं उपवन परिक्षेत्र अधिकारी साभीत ध्रुव और राजेश पाटले के साथ पूरे टीम ने दो ट्रेक्टर को अवैध परिवहन करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्य वाही किया गया बता दें जंगलो मे बरसात के महिने बारीश से नदी नालो में रेत बहकर छनते हुए इकट्ठे हो जाते हैं जिसको रेत माफियाओ के द्धरा अवैध परिवहन करते हुए एक जगह डम (इकट्ठा )कर के रेत को औने पौने दामों बेचा जाता है जिसे अंकूश लगानें प्रशासन के द्धरा कभी कभार दिखावटी कार्य वाही की जाती रही है जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद थे वंही वन प्रसाशन के द्बरा जंगलों के प्रतिबंधित एरीये में रेत से तेल निकालने वाले अवैध परिवहन के उपर वन अपराध प्रकरण के तहत कार्य वाही करने से रेत माफियाओं में हड़कंप मची हुई है वंही आर एफ 557से जब्त किए गए वाहन को हाई टैंक रोपड़ी तुलसा घाट में रखा गया है

रिपोर्ट : उमेश दिवाकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *