आगरा में एनएच 19 पर आर्टोनी अंडरपास की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष 1 अगस्त 2025 से भूख हड़ताल पर बैठे थे जिन्होनें अन्न जल त्याग रखा था आज हड़ताल के तीसरे दिन उनका स्वास्थ्य बिगाड़ गया ड्यूटी मौजुद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल आगरा में इलाज के लिए भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी का कहना है कि प्राण क्यों ना निकल जाएं लेकिन 5 साल में मेरे अपने परिवार के लोग 183 दुर्घटनाओं में मौत का शिकार हुए हैं अब और कोई मौत नहीं होने दूंगा जब तक अंडरपास स्विकृत नहीं हो जाता है हडताल जारी रहेगी डॉक्टरों के साथ भी उनहोने कुछ भी खान-पानी ने से इनकार कर दिया और अपने सोशल मीडिया पेज से बताया कि अभी भी हडताल जारी है मैं जल्दी ही स्वस्थ होकर धरना स्थल पर वापस पहुचुंगा और यह लड़ाई जारी रहेगी l

