मुजफ्फरनगर। दुर्घटनाओं में कमी लाने के कारण यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह व उनकी टीम भी गंभीर बनी हुई है और लोगों को जागरूक तो कर ही रही है साथ ही जीवन बचाने का काम भी बखूबी लगी हुई हैं।अब हाईवो की सड़कों पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले अब संभल जाएं।ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और इसके लिए स्पीड रडार गन का प्रयोग किया जा रहा है।इससे दूर से वाहन की रफ्तार को कैच किया जा सकता है और लिमिट से अधिक स्पीड होने पर चालान भी काटा जा रहा है। मुजफ्फरनगर ट्रैफिक पुलिस को हाल ही में स्पीड रडार गन से लैस किया गया है और इसका प्रयोग को जा रहा हैं। स्पीड रडार गन का प्रयोग खासकर हाइवे की सड़कों पर किया जा रहा है। स्पीड रडार गन की मदद से वाहन चालक को सबूत के तौर पर फ़ोटो व वीडियो भी दिखाया जा सकता है।यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्पीड रडार गन के माध्यम से चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है,ऐसे में वाहन चालकों को तय रफ्तार में ही वाहन चलाएं। इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी,हाइवे की सड़कों पर वाहन चालक तेज वाहन चलाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ऐसे स्पीड रडार गन से वाहनों की गति की जांच करेगी। गति अधिक होने पर उक्त वाहन का चालान काटा जाएगा।यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रोजाना तेज गति से वाहन चलाने वालों का पीछा करना पुलिस के लिए संभव नहीं है क्योंकि पीछा करने पर हादसे भी हो सकता है।इससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्रयोग किया है।अब वाहनों सवारों को रोका नहीं जाएगा। स्पीड रडार गन उनकी निगरानी करेगी। इसकी रिकार्डिंग के बाद चालान या नोटिस घर पर भेजा जाएगा। यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें और हेल्मेट व सीटबेल्ट लगाकर चले तथा स्पीड का ख्याल भी रखें।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
