बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। शुक्रवार को तहसील बुढ़ाना में उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी गईं। एसडीएम ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
खतौली में प्रभावशाली कार्यशैली के लिए चर्चित रही अपूर्वा यादव ने बुढ़ाना का पदभार संभाला है जब से ही सवेरे कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई करती है। वह स्वयं जनता की शिकायतें सुनती हैं और मौके पर ही समाधान की दिशा में कदम उठाती हैं।
एसडीएम की सक्रियता और संवेदनशील कार्यप्रणाली से क्षेत्रीय जनता में उत्साह है। नागरिकों ने अपूर्वा यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें एक योग्य और जन-हितैषी अधिकारी मिली हैं जो वास्तव में ज़मीन पर उतर कर काम कर रही हैं।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर,बुढ़ाना
