सूरत के औद्योगिक क्षेत्रों में खड़े डंपर, ट्रक और ट्रेलरों से बैटरियां चुराकर मालिकों को परेशान करने वाले एक रिक्शा चालक को इच्छापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में रिक्शा चलाकर अपना गुज़ारा करता था, लेकिन रात के अंधेरे में वह अपनी रिक्शा का इस्तेमाल चोरी के लिए करता था। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
यह चोरी की घटना 22 जुलाई, 2025 को सामने आई थी। इच्छापुर बस स्टॉप नंबर-3 के पास, बलियादेव मंदिर के सामने स्थित अनुष्का एंड शालिनी रोडलाइन्स के गेराज के बाहर खड़े अलग-अलग डंपर, ट्रक और ट्रेलरों से कुल 7 बैटरियों की चोरी हुई थी। एक बैटरी की कीमत लगभग ₹6,000 बताई गई, जिससे कुल लगभग ₹42,000 के माल की चोरी हुई। इस घटना के संबंध में इच्छापुर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमें बनाईं और सबसे पहले घटनास्थल के आस-पास तथा अन्य क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए। चोरी की घटना CCTV में स्पष्ट रूप से कैद हो गई थी, जिसमें एक रिक्शा चालक रात में रिक्शा लेकर आता है और डंपर से बैटरियां चुराते हुए दिखाई देता है। इन फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली।
आरोपी का नाम शरीफ इकबाल शेख (उम्र 32 वर्ष) है, जो नवसारी बाजार, सलाबतपुरा, सूरत के वणकर वास, पठानचाचा मोहल्ला, गोपीतालाव का निवासी है। शरीफ इकबाल शेख पेशे से एक रिक्शा चालक है। पुलिस जांच में सामने आया कि वह दिन में रिक्शा चलाकर पैसे कमाता था, लेकिन रात को औद्योगिक क्षेत्रों में खड़े बड़े वाहनों को निशाना बनाकर उनसे बैटरियां चुराता था। वह अपनी रिक्शा में ही आकर बैटरियां चोरी कर ले जाता था।

News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
