गटर से निकलने वाला और सुबह मनपा द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पीने के पानी में आने वाला लाल पानी आखिर कब बंद होगा…..?
सूरत महानगर पालिका की कार्रवाई का कोई असर क्यों नहीं दिख रहा है…?
लिंबायत क्षेत्र में तवेला डाईगों को सील करने के बाद भी गटर से रंगीन पानी बाहर निकल रहा है….
रिहायशी इलाकों में तो लाल रंग का पानी निकल ही रहा है, लेकिन अब तो यह लाल रंग का पानी श्मशान भूमि और कब्रिस्तान में भी पहुंच गया है, यह कैसी स्थिति है…..
कब्रिस्तान में लाल रंग का पानी निकलने से मुस्लिम समाज में भारी रोष देखा गया…..
सूरत महानगर पालिका द्वारा तवेला डाईगों को सील कर दिया गया है, तो यह लाल रंग का पानी आखिर कहां से आ रहा है……?
लिंबायत ज़ोन के अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ गैरकानूनी तवेला डाईग लिंबायत क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं…..
महोदय मेयर साहब, अब आपके दावे के मुताबिक मिसाल पेश करते हुए कार्रवाई कीजिए और लोगों में विश्वास पैदा कीजिए…..
या फिर अधिकारी मेयर की भी नहीं सुनते हैं….?
अगर लिंबायत ज़ोन द्वारा गटर से निकलने वाला लाल रंग का पानी बंद नहीं किया गया तो मुस्लिम समाज के अगुवा और स्थानीय रहवासी उग्र विरोध करेंगे।




News by :
Mayank agarwal
Gujrat State Head
