शिविर में यहां से गुजरने वाले हजारों कांवड़ियों को भोजन कराया गया। सभी भोले और भोली को लायंस क्लब मेरठ भवानी द्वारा एक प्रतीक चिन्ह देकर सभी को शुभकामनाएं दी। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पी. एम. जे. एफ. लायन डॉ. राम कुमार गुप्ता (पी.डी.जी.) ने किया। उन्होंने कावड़ सेवा शिविर की मुक्त कंठ से सराहना की भोले के भक्तों को भोजन कराया और प्रसाद का वितरण किया । उन्होंने कहा की लायंस क्लब मेरठ भवानी अनेक सेवा कार्य करता है आपने सातवे कांवड़ सेवा शिविर की मुक्त कंठ से सराहना की।
क्लब अध्यक्ष लायन सतीश साजनहार ने मुख्य अतिथि डॉ राम कुमार गुप्ता जी को लायंस क्लब मेरठ भवानी द्वारा सातवां कावड़ सेवा शिविर का एक सुंदर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक लायन बलदेव बाटला एवं लायन गुरदीप सिंह (हैप्पी), अध्यक्ष सतीश सज्जनहार
सचिव MJF लायन तरुण मेहरा,कोषाध्यक्ष लायन संजय गोयल, PMJF लियो लायन लविन्द्र भूषण शर्मा,विकास गांधी,व्योमेश रस्तोगी,पंकज मेहता, अमित ओबेरॉय, संजय जैन,रोहित महेश्वरी, प्रतीक माहेश्वरी,राकेश विज, शुभंकर महेश्वरी, दीपक गुप्ता, राहुल छाबड़ा, डॉ. मुनीश सबरवाल, अजय चड्ढा, मनीष बंसल, विशाल बंसल, भुजेंद्र भाटी, अभिषेक भाटी, अजय कुमार, राजन कपूर, मधुर कुमार, अनुराग अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अतुल गुप्ता, नमन गर्ग, दिवांशु अग्रवाल, दीपक अरोड़ा, तरुण खुराना,विपिन शर्मा, चंद्रकांत कोहली,सहित क्लब के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और उनके परिजनों का सहयोग रहा। शिविर अनवरत रूप से शाम तक चलता रहा।







मेरठ।
