कांवड़ के एक समुह को नोटों की माला भी पहनायी। नासिर सैफी, यूनुस सैफी और परवेज़ सैफी ने कहा कि भाईचारे और सद्भावना को बढ़ाने के लिये शिवभक्त कांवड़ियो का मेरठ आगमन पर पुष्प वर्षा करके जोरदार स्वागत किया। हमे हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ रहना चाहिए और एक दूसरे के त्योहारों मे सहयोग करना चाहिए। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष राशिद मेवाती, यूनुस सैफी, परवेज़ सैफी, मोहम्मद शादाब, मुस्तकीम कुरैशी, शेर मोहम्मद, अब्दुर्रहमान, शाबान आदि मौजूद रहे।

