सूरत जिले के ओलपाड़ तालुका के मासमा गांव में लोहे के सरिये की चोरी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ट्रेलर, एक बोलेरो पिकअप, दो बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपित ट्रेलर से सरिये निकालकर चोरी करते थे। इस पूरे रैकेट में ट्रेलर चालक और क्लीनर की मिलीभगत थी।
पुलिस ने बताया कि कुल 7,280 किलो वजन के सरिये की चोरी की गई थी। जब्त किए गए मुद्दामाल की कुल कीमत लगभग 78 लाख रुपये आंकी गई है।
सभी आरोपियों को ओलपाड़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।



News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
