अशोका मार्केट के निकट जीटी रोड़ पर आयोजित इस शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी भी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने पूजा-अर्चना के बाद कावड़ियों को फल वितरित किए और उनकी पुष्प वर्षा की। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदू धर्म की एक महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है, जिसमें श्रद्धालु श्रावण मास में गंगा जल लेकर अपने शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं।
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कावड़ यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह सामाजिक एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है। उन्होंने शिविर संचालकों से आसपास की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अंचित मित्तल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, अमित जैन, प्रमोद शर्मा, विनीत ठाकुर, आदेश मोतला, राहुल चौहान, लता देवी, गौरी शंकर, रविकांत प्रधान और शिविर संचालक अभिषेक रहेजा, सुनील उपाध्याय, अमित उपाध्याय, रोहित शेट्टी, , अभिषेक गोयल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन. खतौली
