जानसठ (मुज़फ्फरनगऱ)— आगामी कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर जानसठ प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। शुक्रवार को तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता ने संभावहेड़ा नहर पुल व भोपा पुल सहित उन प्रमुख मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां से शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा गुजरती है। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान श्रद्धा गुप्ता ने साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, पेयजल व्यवस्था तथा सुरक्षा इंतजामों को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि जानसठ प्रशासन शिवभक्तों की सेवा में पूरी तरह समर्पित है। “हमारा लक्ष्य है कि हर एक कांवड़िया सुरक्षित, स्वच्छ और श्रद्धाभाव से भरे वातावरण में अपनी यात्रा पूर्ण करे,” उन्होंने कहा।
तहसीलदार ने स्थानीय कर्मचारियों को मार्गों की समय-समय पर सफाई करने और सेवा शिविरों की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन निरंतर काम कर रहा है।
जानसठ क्षेत्र में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री हर वर्ष हरिद्वार से गंगाजल लेकर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए गुजरते हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन की यह सक्रियता स्वागत योग्य कदम मानी जा रही है।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. जानसठ
