सूरत के अठवागेट कॉलेज की रिटायर्ड महिला क्लर्क को डिजिटल तरीके से अरेस्ट कर उससे 7 लाख रुपये ठगने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने मथुरा (उत्तर प्रदेश) से 29 वर्षीय स्पोर्ट्स शिक्षक संतोष सिंह हाकिम सिंह (निवासी: मगोरा गांव, मथुरा, यूपी) को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम के अनुसार, संतोष सिंह ने केवल ₹15,000 में अपना करंट बैंक खाता बेच दिया था। इसी खाते में उस गिरोह ने पीड़ित महिला से ठगे गए ₹7 लाख में से ₹4 लाख जमा कराए थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि संतोष सिंह के खाते से अब तक कुल ₹21 लाख के ट्रांजैक्शन हो चुके हैं। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने यह बैंक खाता किसे और किस उद्देश्य से दिया था।
इस ठग गिरोह ने महिला क्लर्क को यह कहकर डराया था कि उसके सिम कार्ड का इस्तेमाल 600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गया है, जिसमें मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है। आरोपी ने महिला को डिजिटल अरेस्ट का फर्जी वारंट भेजा और 3 सितंबर 2024 को उसे कॉल कर धमकाते हुए नरेश गोयल के बैंक खाते में हुए लेन-देन की जांच के नाम पर ₹7 लाख ठग लिए।
साइबर क्राइम विभाग अब इस पूरे गिरोह की तलाश में जुटा है।


News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
