सूरत शहर की SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने एक हनीट्रैप गैंग का भांडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों को निशाना बनाकर उन्हें जाल में फंसाते थे।
सूत्रों के अनुसार, गलती से एक रत्नकला कारोबारी की पुरानी सहकर्मी को फोन लग गया, जिससे वह हनीट्रैप गैंग के जाल में फंस गया। कतरगाम इलाके में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को पहले हनीट्रैप में फंसाया गया और फिर उसे बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की गई।
इस गिरोह में शामिल महिलाएं पहले किसी पुरुष को टारगेट करती थीं, फिर उसे एकांत में बुलाकर पहले से तय मकान या फ्लैट में ले जाती थीं। वहां पहले से खड़े उनके पुरुष साथी खुद को पुलिस बताकर ‘रेड’ करते और व्यक्ति को ब्लैकमेल कर भारी रकम वसूलने की कोशिश करते थे।
SOG पुलिस ने इस मामले में
अमित उर्फ भरत मनसुखभाई मसरू (ठक्कर)
सुमितभाई मनसुखभाई मसरू (ठक्कर)
अस्मिता भरडवा (प्रजापति)
को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।



News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
