दिल्ली साकेत कोर्ट गुरुवार को एक पुलिसकर्मी की वकीलों ने मिलकर मार-पीट कर दी पुलिस कर्मी सनलाइट थाने मे तैनात बताया जा रहा है वह एक मामले मे सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंचा था पीड़ित ने पीसीआर काॅल करके मदद की गुहार लगाई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को साकेत थाने ले आई मामला महकमे से जुड़ा होने पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे घटना को लेकर पीड़ित के बयान दर्ज कराए जा रहे है हालांकि पीड़ित ने मामले को लेकर फोन पर कुछ भी कहने से इन्कार किया है पुलिस के मुताबिक दोपहर 14’53 बजे साकेत थाने मे पीसीआर काॅल आईं कि साकेत कोर्ट नंबर 508 के बाहर पुलिसकर्मी के साथ वकीलों ने मार-पीट की है पीड़ित दीपक सराय काले खां चौंकी मे तैनात है दोपहर में साकेत कोर्ट में रुम नंबर 508 मे सुनवाई के लिए पहुंचा था
आरोप है कि दो वकील अपने 20/25 साथियों के साथ आएं सीसीटीवी कैमरे को मोड़कर कोर्ट नंबर 508 की तरफ कर दिया फिर सभी ने मिलकर दीपक के साथ मार-पीट की

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
