7 जुलाई को सूरत के सचिन क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट और हत्या की घटना में पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल की है। इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों में से दो को सूरत पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।

सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत ने दी जानकारी:

7 जुलाई को सचिन पुलिस थाना क्षेत्र में हत्या के साथ लूट की बड़ी वारदात हुई थी।

मौके पर ही आरोपी दीपक पासवान को पकड़ा गया था, जो कडोदरा क्षेत्र में रहता था और वारदात से एक माह पहले इलाके की रेकी कर चुका था।

दीपक ने अपने साथी आरोपियों को बिहार के हाजीपुर से बुलाया और घटना को अंजाम दिया।

सूरत पुलिस की तीन टीमों को बिहार भेजा गया था, जहां से संजय चंद्रदेव और अविनाश नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छिपते फिर रहे थे।

अधिक खुलासे:

अविनाश पर पहले से कई संगीन अपराध जैसे बड़ी लूट और हथियार के साथ लूट के केस दर्ज हैं।

चंद्रदेव पर बिहार में 5 केस, दीपक पर 7 केस और वांटेड आरोपी पिंटू पासवान पर 6 केस दर्ज हैं।

इन दोनों आरोपियों से 10 लाख रुपये की लूट की रकम बरामद की गई है।

लूट के बाद आरोपियों ने तय किया था कि जो भी ट्रेन पहले मिले, उसमें बिना टिकट बैठकर अपने गांव भाग जाएं।

बिना टिकट यात्रा करने पर उन्हें रेलवे में जुर्माना भी भरना पड़ा था।

गिरफ्तार आरोपी दीपक पहले पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग नाम बताता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसका असली नाम सामने आया।

पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी मदद:

आरोपी पुलिस से बचने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों में छिपे थे।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की मदद से लोकेशन को घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा।

दीपक इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है। जेल में उसने कई अपराधियों से संपर्क बनाकर गैंग तैयार की और सूरत में लूट को अंजाम देने आए।

आरोपी दो हथियार लेकर आए थे, और वारदात के समय 4 राउंड फायरिंग हुई थी।

वांटेड आरोपी पिंटू बेहद चालाक और शातिर है।

आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन बिहार में ही छोड़ दिया था और गुजरात में कोई मोबाइल इस्तेमाल नहीं किया था।

करीब 300 CCTV कैमरों की मदद से पुलिस ने उनकी मूवमेंट ट्रेस की और गिरफ्तारी में सफलता पाई।

सभी आरोपी अलग-अलग गैंग से हैं लेकिन मिलकर बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *