सूरत में नगर निगम (SMC) के सफाई कर्मचारियों द्वारा किया गया बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फर्जी NOC बनाकर बैंक में जमा करवाई गई और ₹10 लाख की लोन हासिल की गई। इस मामले में अठवालाइंस पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा फर्जीवाड़ा उस वक्त सामने आया जब बैंक में ऑडिट की प्रक्रिया शुरू हुई। ऑडिट के दौरान बैंक को संदेह हुआ और जांच में पता चला कि सूरत महानगरपालिका की ओर से जो NOC जमा करवाई गई थी, वह नकली थी।
इस मामले में बैंक की ओर से अठवालाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए SMC के सफाई कर्मचारी बलवंत नटवर सोलंकी, लोन एजेंट निलेश उत्तम गोहिल और अंकित नवीन चौधरी को गिरफ्तार किया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि इस फर्जीवाड़े में बैंक के ही SBI मैनेजर कृष्णाकुमार झा की भी संलिप्तता पाई गई। जांच में सामने आया कि मैनेजर को फर्जी NOC की जानकारी होने के बावजूद लोन पास कर दी गई थी। पुलिस ने बैंक मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।


News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
