कवर्धा जिले के मध्यप्रदेश सीमा से लगा लोहारी डीह में विगत दिनांक 15 सितंबर को एक शिव कुमार साहु की फांसी से मौत की खबर से बौखलाई ग्रामीणों ने उपसरपंच रघुनाथ साहु के घर पर आगजनी की घटना को अंजाम देकर रघुनाथ साहु को जिंदा उसी के घर में जला दिया ।इधर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची तब तक रघुनाथ साहु के घर आग के हवाले कर दिया गया था। रघुनाथ साहु परिवार को जैसे तैसे पुलिस ने बचा तो लिया पर ग्रामीणों की आक्रामकता से पुलिस से भी झुमा झटकी हुई जिसमें आठ पुलिस एवं कवर्धा एस पी भी चोटिल हो गए थे। जिससे बौखलाई पुलिस ने 161 ग्रामीणों को हिरासत में लिया महिलाओं एवं पुरुषों को तत्काल रेंगाखार थाने में ले जाया गया।सभी आरोपियों की क्लास लगाना शुरू करते हुये जमकर मारा गया जिससे 27 साल का नवयुवक को जेल दाखिल करने के एक दिन बाद जेल में मौत हो गई।
मौत कारण पुलिस की बर्बरता पुर्वक मारपीट का मामला सामने आया ।जिससे उनके भाई ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।वहीं कांग्रेस के पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं वरिष्ठ नेताओं ने मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल होने लोहारीडीही पहुंचे । जब मृतक के कपड़े उतारे गये तो सारे शरीर पर गहरा जख्म नजर आया जितने भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे सबकी रुह कांप गई ।ऐसी भयावह स्थिति जो कभी सोच भी नहीं सकता की पुलिस इतना निर्दयी हो सकता है ।जो एक बेगुनाह को मौत की नींद सुला दी एक होनहार युवक की जिंदगी छिन ली । इधर गृहमंत्री विजय शर्मा ने आई पी एस विकास कुमार को निलंबित कर अपना दामन बचा ली है । क्षेत्र के साहू समाज एवं कांग्रेस दिग्गज नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्यायिक जांच की मांग भाजपा सरकार से की है । छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल आ गया है ।
रिपोर्ट – राम नरेश सिंह