पचपेड़वा(बलरामपुर) सशस्त्र सीमा बल संजय कुमार कमांडेंट 50वीं वाहिनी बलरामपुर के नेतृत्व में मंगलवार को निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें
बी समवाय डिउहरवा के अंतर्गत बिशुनपुर विश्राम गांव में शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सक डॉक्टर आर के सिद्धार्थ, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा लोगों की जांच कर निःशुल्क दवा भी दिए।
उक्त कार्यक्रम 50 वीं वाहिनी स.सी.ब बलरामपुर के बी समवाय डिउहरवा के बिशुनपुर विश्राम गांव में डॉ आर के सिद्धार्थ चिकित्सा अधिकारी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के उपस्थिति में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष 35, महिला 21 एवं बच्चे 12 सहित कुल 68 सीमावर्ती लोगों का निःशुल्क जाँच किया गया एवं दवाइयों का वितरण किया गया।
सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी बी सोमव्हेयर के जवानों द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी दी गई सीमावर्ती क्षेत्र के लोग निःशुल्क दवा पा कर खिल भी उठे साथ ही जवानों ने बीमारियों के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले।



बलरामपुर से मसरूर अली की रिपोर्ट
