सूरत के साचिन क्षेत्र में स्थित श्रीनाथजी ज्वेलर्स में कुछ दिन पहले हुई सनसनीखेज लूट और हत्या की वारदात में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर रीकंस्ट्रक्शन किया। पुलिस की टीम ने गिरफ्तार लुटेरे को साथ लेकर पूरी घटना की बारीकी से जांच की।
बताया जा रहा है कि 3 से 4 बंदूकधारी आरोपी अचानक दुकान में घुसे और व्यापारी आशिष राजपरा तथा कर्मचारी को कुछ समझने का मौका दिए बिना ही गहनों से भरी बैग उठाकर भागने की कोशिश की। जब व्यापारी और कर्मचारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इस गोलीबारी में व्यापारी आशिष राजपरा को सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि कर्मचारी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। घायल आरोपी को इलाज के लिए सूरत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद जब आरोपी की हालत सुधरी, तो साचिन पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर घटना स्थल पर ले जाकर रीकंस्ट्रक्शन किया।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की कि बाकी आरोपी किस दिशा में भागे थे और घटना को अंजाम देने के बाद कहां छिपे थे। साथ ही पुलिस को फरार तीन अन्य आरोपियों के नाम और पते की भी जानकारी मिली है।
हालांकि, अब आम जनता यह जानना चाहती है कि बाकी आरोपी कब पुलिस की गिरफ्त में आएंगे, इसको लेकर शहर में चर्चा तेज हो गई है।



News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office
