दिशा बैठक में पाटन जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई
पाटन सांसद श्री भरतसिंहजी डाभी की अध्यक्षता में पाटन जिला सेवा
पाटन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की बैठक जिला सेवा सदन में आयोजित की गई। पाटन सांसद श्री भरतसिंहजी डाभी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के साथ-साथ पाटन जिले की सभी नगर पालिकाओं के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संबद्ध विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक में जिला अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण देकर सांसद को अपने कार्यों की जानकारी दी।
-बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य योजना आदि के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पाटन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक निष्पादन की समीक्षा की गई। साथ ही, आईसीडीएस, सड़क एवं भवन (राज्य) के साथ-साथ ई-ग्राम योजना, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं (केंद्र एवं राज्य सरकार की) के अंतर्गत किए गए कार्यों पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस प्रेजेंटेशन को देखने के बाद सांसद ने आवश्यक सुझाव दिए।जिला सेवा भवन में सांसद भरतसिंहजी डाभी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष हेतलबेन ठाकोर, राधनपुर विधायक लविंगजी ठाकोर, पाटन नगर पालिका अध्यक्ष हिरलबेन परमार, जिला कलेक्टर तुषार भट्ट, जिला विकास अधिकारी सी.एल. पटेल के साथ ही जिले के उच्च पदस्थ अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-रामजीभाई रायगोर पाटन-बनासकांठा…
