देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से भयानक अपराध की घटना से कांप गई दिल्ली दिल्ली के लाजपत नगर मे डबल मर्डर की वारदात हुई है यहां एक घर में मां और नाबालिग बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है इस घटना के बाद घर से नौकर फरार था हालांकि पुलिस ने नौकर को अब पकड़ लिया है सूत्रों के के मुताबिक पूछताछ मे नौकर ने बताया है कि मालकिन ने उसे डांटा था इसलिए उसने दोनों मार डाला बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना की सूचना कल रात को मिली घर का दरवाजा कई बार खटखटाने के बाद कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने घर दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों शव ख़ून से लथपथ हालत मे मिलें दरअसल हत्या के बाद से ही घरेलू नौकर लापता था जिससे पुलिस को शक हुआ कि वह इस हत्या की वारदात में शामिल हो सकता है बाद आरोपी नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है नौकर ने बताया कि उसे मालकिन ने डांटा था इसलिए उसने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया आरोपी नौकर मुकेश (उम्र 24 वर्ष) बिहार के हाजीपुर का रहने वाला वह वर्तमान में अमर काॅलोनी मे रह रहा था जब वह से वह भाग रहा था उस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 2 जुलाई को रात 9,43 बजे 44 वर्ष के कुलदीप की और से पीसीआर काॅल प्राप्त हुई उसने बताया कि उसकी पत्नी और बेटा उसकी काॅल का जवाब नही दे रहें थे दरवाजा बंद है और गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले महिला की पहचान रुचिका सेवानी ( उम्र 42) वर्ष के रूप मे हुई है वह उनके बेटे (14) साल का था पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच चल रही थी आने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
