सूरत में खाड़ी का पानी भरने से रघुकुल मार्केट समेत खाड़ी के किनारे स्थित करीब 8 टेक्सटाइल मार्केट के ग्राउंड फ्लोर की दुकानों में भारी नुकसान हुआ है। दुकानों में रखी साड़ियों का माल पानी में भीगकर बर्बाद हो गया है।

पानी में भीगने से साड़ियों में तेज दुर्गंध फैल गई है, जिससे उन्हें पहले की तरह नग के भाव में बेचना नामुमकिन हो गया है। कई व्यापारी अब 100, 1000, 1500 और यहां तक कि 2000 रुपये में बिकने वाली साड़ियों को किलो के भाव में 50 से 100 रुपये तक बेचने को मजबूर हैं।

एक किलो में सिर्फ दो से तीन साड़ियां ही आ रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि 500 से अधिक दुकानों को नुकसान हुआ है और कुल नुकसान का आंकड़ा 100 करोड़ रुपये से भी अधिक पहुंच सकता है।

स्थिति ऐसी हो गई है कि दुकानों के बाहर के पैसेज में साड़ियां रस्सियों पर लटकाकर पंखे चलाकर सुखाई जा रही हैं, ताकि किसी तरह कुछ माल बचाया जा सके।

खाड़ी का पानी मार्केट की दुकानों में 1.5 से 2 फीट तक भर गया था। व्यापारियों को अपने कीमती माल को हटाने का भी मौका नहीं मिला और वे अब भारी आर्थिक नुकसान के बोझ तले दबे हैं।

यह आपदा टेक्सटाइल हब सूरत के व्यापारियों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर आई है।

News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *