दिल्ली ओखला विहार के लोगों ने पानी की मांग को लेकर विधायक अमानतुल्लाह ख़ान के खिलाफ सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठे ओखला विहार कहकशां मस्जिद के बाहर मगरिब की नमाज के बाद खूब नारेबाजी भी की लोगों का आरोप है कि बोरिंग तीन साल से खराब है इस की मरम्मत के लिए कई बार विधायक कार्यलय के चक्कर काटे लेकिन आश्वासन देकर टाल मटोल करते रहे लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है लोगो के साथ भूख हड़ताल पर बैठे समाज सेवक शहजाद अली अदरीशी ने बताया है कि तीन साल से जनता पानी के लिए तरस रही है पीने के लिए पानी ही नहीं कपड़े धोने और नहाने के लिए भी पानी खरीदना पड़ता है कोई पहल न होने पर मजबूर हो कर भूख-हड़ताल पर बैठना पड़ा
हमारी मांग है कि ओखला विहार में बोरिंग की मरम्मत कराई जाए या नये सिरे से बोरिंग कराते हुए लोगों तक पानी पहुंचाया जाएं अब भी सुनवाई नही हुई तो विधायक आवास का घेराव किया जाएगा

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *