आज अषाढ़ी बीज के पावन अवसर पर इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित भगवान श्रीजगन्नाथजी की रथयात्रा का १६७ – सूरत (पश्चिम) विधानसभा भाजपा परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। “जगत के नाथ महाप्रभु श्रीजगन्नाथ” के जयकारों के साथ यह यात्रा डॉ. आंबेडकर भवन, आरएसएस कार्यालय के सामने, कृष्णनगर सोसायटी, अडाजन, सूरत में पहुंची, जहां विधायक और गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पूर्णेशभाई मोदी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर कॉर्पोरेटर श्री केतनभाई मेहता, १६७-सूरत (पश्चिम) विधानसभा के इंचार्ज श्री प्रवीणभाई पटेल, भाजपा परिवार के अन्य पदाधिकारी, हरिभक्तगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूज्य संतों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह अवसर आस्था और भक्ति के रंग में पूरी तरह रंग गया।

भगवान श्रीजगन्नाथजी को दरिद्रनारायण कहा जाता है और वे श्रमिकों के आराध्य देव माने जाते हैं। कार्यक्रम में यह प्रार्थना की गई कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए “विकसित भारत” के संकल्प को भगवान श्रीजगन्नाथजी की कृपा से साकार किया जाए और भगवान सभी को शक्ति प्रदान करें, जिससे विकसित गुजरात से विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त हो।

इस रथयात्रा में भक्तों का उत्साह और भक्ति देखने लायक थी।

News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *