शाहदरा मे पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचरों अल्ताफ उर्फ फरमान और फैजान उर्फ सलमान को गिरफ्तार किया है दोनों ने क्रास रिवर माॅल के पास मोबाइल छीना और फरार हो गए थे आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है दोनों पहले भी झपटमारी व चोरी के कई मामले दर्ज हैं पुलिस कहना है कि एफ आई आर दर्ज कर जांच जारी है पूर्वी दिल्ली के शाहदरा ज़िले में स्नैचिंग और वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है स्थानीय AATS / शाहदरा की टीम ने सतर्कता और तत्परता से काम करते हुए दो कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है इन बदमाशों को कई किलोमीटर तक पीछा कर विश्वास नगर इलाके से दबोचा गया है उनके पास से चोरी की बाइक और छीना गया मोबाइल बरामद किया गया है

दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
