24 जून, 2025देवरी-काकोडी जंगल क्षेत्र में वध के लिए बंधे कुल 12 पशुओं को चिचगड़ पुलिस ने प्राणदान देकर बचाया है। चिचगड़ पुलिस को दिए गए सूत्रों के अनुसार, अवैध रूप से पशुओं को बांधकर रखने के आरोप में काकोडी निवासी मालिक राधेश्याम अबांदे के खिलाफ चिचगड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब चिचगड़ पुलिस ने काकोडी में राधेश्याम अबांदे द्वारा अवैध रूप से रखे गए पशुओं के अड्डे पर छापा मारा, तो काकोडी जगनल क्षेत्र में स्थित अड्डे में वध के लिए बेचने की नीयत से 12 सफेद जीवित पशु (बैल और गाय) बांधे गए थे। उक्त पशुओं के लिए किसी भी प्रकार के चारे या दवा की व्यवस्था नहीं की गई थी। वे सभी पशु कमजोर और भूखे थे। जब राधेश्याम अबंडे से उक्त पशुओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पशु हमारे हैं और उन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था। चिचगढ़ पुलिस ने उक्त व्यक्ति से 12 पशु जब्त किए हैं तथा लगभग 88 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोंदिया, उपविभागीय पुलिस अधिकारी देवरी के आदेश पर तथा चिचगढ़ पुलिस थाने के थानेदार जनार्दन हेगड़कर के मार्गदर्शन में पु.आ. उपनिरीक्षक खासबागे, पु.आ. एयर.मर्सकोल्हे तथा पु.आ. एयर.कमलेश शहारे द्वारा की गई।

रिपोर्ट : जुबेर शेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *