आज आर्यावर्त रवा राजपूत एकता समिति कार्यकारिणी जनपद मुजफ्फरनगर की एक महत्वपूर्ण बैठक रजवाड़ा फार्म हाउस, लाडपुर (खतौली) में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज के प्रबुद्ध जनों, युवाओं तथा वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
- पारिवारिक रिश्तों में बढ़ते तनाव और विवाह विच्छेद की समस्याओं के समाधान हेतु सामाजिक स्तर पर प्रयास करने पर बल दिया गया।
- किसी भी परिवार में मृत्यु उपरांत ब्रह्मभोज को सादगीपूर्ण ढंग से करने की सिफारिश की गई, ताकि आर्थिक बोझ कम हो और दिखावे की प्रवृत्ति पर रोक लगे।
- बच्चों की शादी उचित उम्र (24-25 वर्ष) में ही करने के लिए समाज को जागरूक करने पर चर्चा हुई।
- जातिगत जनगणना में “रवा राजपूत” जाति को स्पष्ट रूप से दर्ज कराने हेतु सामाजिक स्तर पर प्रयास और मार्गदर्शन देने का निर्णय लिया गया।
- नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की गई और इसके रोकथाम हेतु युवाओं में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई गई।
- स्वतंत्रता संग्राम में रवा राजपूत समाज के योगदान को स्मरण करते हुए, उनके सम्मान में स्मारक निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया।
- साथ ही किसानों की उन्नति के लिए कृषि संबंधी आधुनिक तकनीकों के उपयोग और सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुँचाने के उपायों पर चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के विकास, एकता और चेतना के लिए इस प्रकार की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री गुलज़ारीलाल जी , महासचिव अभिषेक रवा राजपूत, डा० रणधीर सिंह, नेपाल सिंह, हरवीर सिंह, नारायण सिंह, कुलदीप कुमार, रामकरण मोघा, धर्मपाल मोघा, मुकेश कुमार, अजय कुमार चौहान, विक्रम सिंह, गौरव राजपूत, राकेश कुमार, सुंदर सिंह, नितिन कुमार, लक्ष्मीकांत, रविंद्र सिंह, नरेश कुमार, नीटू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली
