सूरत: शहर में संपत्ति खरीद-फरोख्त के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी उपवन उर्फ बंटी पवनकुमार जैन को दुबई से इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है। उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डिपोर्ट कर सूरत क्राइम ब्रांच (ईको सेल) ने हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश कर रिमांड की कार्रवाई शुरू की है।

आरोपी उपवन जैन पर 2019 से 2020 के बीच शिकायतकर्ता को सस्ते में मुनाफेवाली प्रॉपर्टी दिलाने का लालच देकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने और करोड़ों की ठगी करने का आरोप है। उसने संपत्तियों के नकली और जाली विक्रय दस्तावेज तैयार कर शिकायतकर्ता से बड़ी रकम ठगी।

इन दस्तावेजों के आधार पर उसने सूरत पीपल्स बैंक, सूटेक्स बैंक और इंडसइंड बैंक में खाते खुलवाकर उनमें रकम जमा कराई। इसके बाद उस रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।

देश छोड़कर भाग गया था आरोपी:

ठगी करने के बाद उपवन उर्फ बंटी जैन देश छोड़कर दुबई भाग गया था। उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने इस केस में पहले ही 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चूंकि उपवन जैन मुख्य मास्टरमाइंड था और भारत नहीं लौट रहा था, इसलिए भारत सरकार ने UAE सरकार के साथ हुई प्रत्यर्पण संधि के तहत आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर इंटरपोल से सहयोग मांगा।

प्रत्यर्पण प्रक्रिया के तहत इंटरपोल ने दुबई में आरोपी को डिटेन कर लिया और सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे भारत भेजा गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचते ही सूरत ईको सेल की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसे कोर्ट में पेश किया।

संपत्ति खरीद-फरोख्त के नाम पर जालसाजी कर करोड़ों की ठगी करने वाला यह आरोपी आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है क्योंकि जांच अभी जारी है।

News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *