वन और पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न
21 जून को वैश्विक स्तर पर मनाए गए ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर सूरत के सरसाणा कन्वेंशन सेंटर में गुजरात राज्य के खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियों विभाग द्वारा जिला स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल ने की।
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री श्री ने कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति की विश्व को प्राप्त एक अमूल्य भेंट है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को योग से जोड़ने का जो प्रयास किया है, उसका उद्देश्य सम्पूर्ण मानव जाति को स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और मानवता की दिशा में आगे बढ़ाना है।
योग जीवन जीने की कला और विज्ञान है। एक स्वस्थ और रोगमुक्त जीवन के लिए नियमित योग जरूरी है। योग न केवल शरीर को बल्कि मन को भी स्वस्थ बनाता है। शरीर और मन की सीमाओं पर विजय पाने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। मंत्री श्री ने सभी लोगों से योग अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम से वर्चुअली जुड़कर देशवासियों को योग और मोटापे से मुक्ति के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल का राज्य स्तरीय योग दिवस संबोधन भी लाइव प्रसारित किया गया।
45 मिनट तक चले कॉमन योग प्रोटोकॉल में मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल, सांसद श्री मुकेशभाई दलाल, विधायकगण श्रीमती संगीता पाटिल, श्री पूर्णेश मोदी, श्री मनुभाई पटेल, संगठन प्रमुख श्री परेश पटेल, शासक पक्ष नेता श्री शशि त्रिपाठी, जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती शालिनी अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर श्री अनुपमसिंह गहलोत, जिला विकास अधिकारी श्रीमती शिवानी गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं योग बोर्ड के सदस्य शामिल हुए और योगाभ्यास किया।

News by
Mayank Agarwal
Gujarat State office

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *