पचपेड़वा (बलरामपुर) ईद उल अजहा (बलिदान) त्योहार के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।
परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद वेलफेयर सोसाइटी व वन उम्मा फाउंडेशन की सहायता से वीडियो वॉलिंटियर के संवाददाता शोएब क़मर खान रक्तदान को लेकर युवाओं में जागरूकता लाने का काम करते आ रहे हैं। इस क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों में शोएब क़मर के माध्यम से अब तक 557 यूनिट रक्तदान कराया गया है।
वन उम्मा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पूरी जिम्मेदारी के साथ रक्तदान को सफल बनाने के लिए लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे थे जिसकी सफलता भी मिली कुल 40 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस रक्तदान कैंप में कई युवाओं ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया तो वहीं आकिब हबीब (8वी), इरशाद खान (9वी), जमशेद सिद्दीकी (7वी), अरशद खान (5वी) बार रक्तदान कर बड़ी प्रसन्नता जताई।
नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने इस मौके पर दोनों सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा आप सबका कार्य अति सराहनीय है मुझे गर्व है मेरे नगर पंचायत में ऐसे युवा साथी मौजूद है जो केवल रक्तदान नहीं करते है बल्कि समाज को जागरूक करने का भी काम करते हैं अगर इस तरह का कोई कार्यक्रम आगे भी आयोजन होता है तो पूर्ण रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष होने के नाते नहीं बल्कि एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम सहयोग करते रहेंगे रवि वर्मा ने कहा आपका यह दान किया हुआ रक्त अनेकों का जीवन बचाने में काम आएगा। रक्तदान करने वाले युवाओं को नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा ने सम्मानित भी किया।
अख़्तर हुसैन ने कहा इस तरह के सामाजिक कार्य समाज को जोड़ने का काम करता है साथ ही सामाजिक भेदभाव की खाई को भरने का काम करता है इसलिए सभी को इंसानियत के लिए रक्तदान करना चाहिए।
शोएब क़मर खान ने कहा वन उम्मा फाउंडेशन के सभी साथियों ने उम्मीद से बढ़कर जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जो काबिले तारीफ रहा।

बलरामपुर से मसरूर अली की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *