
नवी मोनिका पाण्डेय, ममता अली शर्मा, विपिन रंगारी , नरेश पटेल, हरविंदर सिंह, भारती मरकाम, लता चौरे, कुंज बिहारी नागे, एंब्रोस कुजूर, वैजयंती माला तिग्गा, योगिता बाली, सी. तिर्की, स्वाती मिश्रा सहित 46 निरीक्षक बने उप पुलिस अधीक्षक…59 पुलिस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन.. 10 इंस्पेक्टर का विभागीय जांच की वजह से लिफाफा बंद..
रायपुर 06 जून 2025:- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन हुआ है। डीपीसी के बाद गृह विभाग ने इंस्पेक्टरों के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। 46 इंस्पेक्टरों का डीएसपी पद पर प्रमोशन किया गया है। दुर्ग जिले से विपिन रंगारी, नवी मोनिका पांडेय , कृष्ण बिहारी नागे, ममता अली शर्मा, सहित 6 अधिकारी डीएसपी के पद पर पदोन्नत हुए।


इनके अलावा सात सहायक सेनानियों की भी पदोन्नति हुई है। पुलिस विभाग में 59 लोगों को पदोन्नत किया गया जिसमें 27 महिलाएं शामिल है, विभागीय जांच प्रक्रिया के तहत 10 इंस्पेक्टर लोगों का लिफाफा बंद किया गया है। 46 इंस्पेक्टर डीएसपी के पद पर पदोन्नत हुई उनकी नई पद स्थापना आदेश जल्द ही जारी किए जाएंग।
प्रमोट होने वाले इंस्पेक्टर में 1998, 1999 और 2000 बैच के अफसर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रमोशन के लिए केवल 17 पद ही थे, लेकिन बीते 25 सालों में केवल एक प्रमोशन मिलने की दलील सरकार के सामने थी। इस लिहाज से सरकार ने पदों के विरुद्ध कुल 46 अफसरों को सांख्येत्तर प्रमोट किया है।
:-𝗥𝗮𝗺 𝗡𝗮𝗿𝗲𝘀𝗵 𝗦𝗶𝗻𝗵
