बृहिस्पति वार ५ जून को महंत निवास परिसर ,श्री कालका जी मंदिर में श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री परम पूज्य योगी आदित्य नाथ जी का जन्मोत्सव बड़े धूम -धाम से मनाया गया ।
सर्वप्रथम हनुमान जी के सम्मुख ज्योति प्रज्ज्वलित की गई ।उसके बाद योगी जी की दीर्घायु और स्वास्थ के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया ।तत्पश्चात हनुमान जी को 54 किलो लड्डुओं का भोग लगाया ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विजय शेखर गुप्ता और दक्षिण दिल्ली की जिला अध्यक्षा श्रीमती माया बिष्ठ जी उपस्थित रहे ।विश्व हिंदू महासंघ के उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद गिरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विक्रम गोस्वामी जी ने योगी जी जीवन पर प्रकाश डाला
श्री कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ जी ने योगी जी के प्रारंभिक जीवन पर प्रकाश डाला ।उन्होंने बताया कि योगी के बचपन का नाम अजय सिंह बिष्ठ था ।उन्होंने गणित में विज्ञान की स्नातक की परीक्षा पास की ।जिसमे उन्हें स्वर्ण पदक मिला
सन 1994 में अपने चाचा तत्कालीन गोरक्ष पीठाधीश्वर परम पूज्य महंत अवैद्य नाथ जी से संन्यास की दीक्षा ली
योगी आदित्यनाथ जी सन 1998 से 2017 तक पाँच बार गोरख पुर के सांसद रहे १९ मार्च २०१७ में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री बने ।
उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश न केवल अपराध मुक्त हुआ बल्कि उत्तर प्रदेश का च हूँ मुखी विकास हुआ ।
हम सभी उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हैं ।


