मुजफ्फरनगर। पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर पंजाब में किसी बड़े अपराधी को कस्टडी से छुड़ाने जा रहे बदमाश की मंजिल तक पहुंचने से पहले ही पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश की पत्नी को भी अरेस्ट कर लिया है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश अपनी पत्नी के साथ पंजाब में किसी बड़े बदमाश को पुलिस की कस्टडी से छुड़ाने के इरादे से पूरी तैयारी के साथ जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण और सीओ सिटी राजू कुमार साव के निर्देशन में संधावली अंडरपास के नजदीक चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया।
पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में बाइक कुछ दूर जाने के बाद फिसल गई, जिसके चलते बदमाश अपनी पत्नी के साथ जमीन पर जा गिरा। इसी दौरान पत्नी के कहने पर बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए पीछा कर रहे पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी
बदमाश को सरेंडर करने की वार्निंग देने के बाद फायरिंग नहीं रुकने पर जवाबी मोर्चा संभालते हुए पुलिस ने जब गोली चलाई तो वह फायरिंग कर रहे बदमाश के पैर में जाकर लग गई। लहू लुहान हुए बदमाश को पुलिस ने तुरंत दबोच लिया और उसकी पत्नी को भी अपने कब्जे में ले लिया। घायल हुए बदमाश के पास से 32 बोर की पिस्टल, कारतूस मिर्ची पाउडर तथा बाइक बरामद हुई है। घायल हुए बदमाश को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी राजू कुमार साव के मुताबिक सवेरे के समय जब पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा संधावली अंडरपास पर चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा। बाइक पर सवार होकर महिला के साथ आ रहे व्यक्ति को जब रुकने का इशारा किया तो वह अपनी बाइक को कच्चे रास्ते पर लेकर भाग लिया। बाइक के फिसलने के बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बदमाश की पत्नी को भी अरेस्ट कर लिया है। सीओ सिटी ने बताया है कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया बदमाश पंजाब में किसी बड़े अपराधी को छुड़ाने की नीयत से पूरी तैयारी के साथ जा रहा था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में घायल हुए बदमाश की पहचान विवेक यादव उर्फ गोलू यादव और उसकी पत्नी की पहचान पायल यादव के रूप में की गई है।

रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *