•भारी मात्रा मे अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही •आरोपी के विरूध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही • आरोपी से शराब परिवहन करने मे प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक CG08 W 8510 किमती 30000/ रूपये को किया गया जप्त •आरोपी से एक नग VIVO कम्पनी का मोबाईल किमती 5000/ रू को किया गया जप्त •आरोपी से कुल 230 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 41.400 वल्क लीटर किमती 20,700/ रूपये जप्त किया गया •आरोपी – वासुदेव सिंग राजपुत ऊर्फ देवा पिता स्व0 हेमकरण सिंग राजपुत उम्र 27 साल निवासी कौरिनभाटा वाड्र नं0 45 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव •आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है । •श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन मे शहर मे नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ ,सटटा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर सायबर सेल राजनांदगांव की टीम एंव थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन व थाना बसंतपुर स्टाफ की सयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 26.10.24 को मुखबीर की सुचना के आधार पर मोहारा से फरहद चौक की ओर जाने वाली बाई पास रोड तिरूपति इन्टरप्राईजेस के सामने मे आरोपी वासुदेव सिंग राजपुत ऊर्फ देवा पिता स्व0 हेमकरण सिंग राजपुत उम्र 27 साल निवासी कौरिनभाटा वाड्र नं0 45 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को अपने एक्टीवा क्रमांक CG08 W 8510 मे अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडे जिसके कब्जे से 230 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 41.400 वल्क लीटर किमती 20700 रूपये एवं एक नग विवो कम्पनी का मोबाइल एंव घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा क्रमांक CG08 W 8510 को जप्त किया गया । । आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर श्री सत्यनारायण देवागन एंव सायबर सेल राजनांदगांव प्रभारी श्री विनय परमार की सयुक्त टीम , उप निरीक्षक देवादास भारती आर0 मुंझलाल ठाकुर आर0 जीवन ठाकुर ,आर0 हरिश ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही ।

राजेश सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *