दिल्ली मे बीजेपी ने जनता को सपने दिखाए गए कि गलियां बढ़िया होगी , पानी साफ़ मिलेगा, रोड़ पर गंदगी नहीं होगी और आवारा जानवरों की परेशानी नहीं होगी लेकिन जैसे ही सरकार बनीं लेकिन सभी वादों पर ध्यान देना उचित नहीं समझा या अपने वादे भूल गए लगता है यह नज़ारा रोहिणी सेक्टर 7 नाहर पुर गांव का है यहां के पार्षद बीजेपी, विधायक बीजेपी और सबसे बड़ी बात संसद भी बीजेपी के ही हैं अब सरकार भी बीजेपी की है लेकिन फिर भी जनता निकला मुश्किल है





दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
