
चितरंजन महापात्र बने भिलाई स्टील प्लांट और सुरजीत मिश्रा बने दुर्गापुर स्टील प्लांट के नए निदेशक प्रभारी
भिलाई नगर 20 अप्रैल 2025:- लोक उपक्रम चयन बोर्ड (PESB) द्वारा शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से भिलाई स्टील प्लांट (BSP) और दुर्गापुर-बर्नपुर स्टील प्लांट्स (DSP-ISP) के लिए नए निदेशक प्रभारी का चयन किया गया। इस प्रक्रिया में देशभर की इस्पात कंपनियों से कुल 14 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
साक्षात्कार के बाद बोकारो स्टील प्लांट में वर्तमान में अधिशासी निदेशक (वर्क्स) के पद पर कार्यरत चितरंजन महापात्र को भिलाई स्टील प्लांट का निदेशक प्रभारी नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। वहीं, इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर में अधिशासी निदेशक (प्रोजेक्ट्स) पद पर कार्यरत सुरजीत मिश्रा दुर्गापुर स्टील प्लांट का निदेशक प्रभारी बनाए जाने की सिफारिश की गई है।

( चितरंजन महापात्र )चितरंजन महापात्र : अनुभव से मिलेगा भिलाई को नया मार्गदर्शन
चितरंजन महापात्र को इस्पात उत्पादन, संयंत्र संचालन और तकनीकी प्रबंधन में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। बोकारो स्टील प्लांट में उनके नेतृत्व में उत्पादन क्षमता और संचालन कुशलता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि उनके कुशल नेतृत्व से भिलाई स्टील प्लांट को उत्पादन और दक्षता दोनों स्तरों पर नई दिशा मिल सकती है।

(सुरजीत मिश्रा )सुरजीत मिश्रा : प्रोजेक्ट विशेषज्ञ, अब दुर्गापुर की कमान
दूसरी ओर, सुरजीत मिश्रा ने इस्को स्टील प्लांट में रहते हुए कई अहम परियोजनाओं को समयबद्ध और सफलतापूर्वक पूरा किया है। उनके पास परियोजना प्रबंधन, तकनीकी क्रियान्वयन और औद्योगिक विकास में गहरा अनुभव है। मिश्रा की नियुक्ति से दुर्गापुर और बर्नपुर संयंत्रों में चल रही परियोजनाओं को नई गति मिलने की संभावना है।
चयन प्रक्रिया में शामिल रहे ये वरिष्ठ अधिकारी
इस साक्षात्कार प्रक्रिया में जिन वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, उनमें शामिल थे, ‘एस. सुब्बाराज (एलाय स्टील प्लांट, दुर्गापुर), दिप्तेंदु घोष (इस्को), प्रसन्न कुमार रथ (एसआरयू), संदीप कुमार कर (आरडीसीआईएस), बिपिन कुमार गिरी (माइंस), प्रबीर कुमार सरकार (सेलम स्टील प्लांट), पलाइ विश्वरंजन (राउरकेला), रमेश कुमार शेट्टी (एनएमडीसी बस्तर), अशोक कुमार मिश्रा (एनएमडीसी), ब्रजेश कुमार सिन्हा और शरद चंद्र चौधरी (मेकॉन), देबब्रत दत्ता, मनोज कुमार सिन्हा (आरआईएनएल) और पी. मुरूगेसन (दुर्गापुर)।

PESB की यह अनुशंसा अब इस्पात मंत्रालय को भेजी जाएगी और अंतिम स्वीकृति के पश्चात दोनों अधिकारियों की नियुक्ति औपचारिक रूप से की जाएगी।
: 𝗥𝗮𝗺 𝗡𝗮𝗿𝗲𝘀𝗵 𝗦𝗶𝗻𝗵
